Home Uncategorized कामयादान क्लासेस के सृष्टि ने आईसीएसई मैट्रिक बोर्ड में किया जिला टॉप

कामयादान क्लासेस के सृष्टि ने आईसीएसई मैट्रिक बोर्ड में किया जिला टॉप

लोहरदगा : न्यू रोड भागवत कंपलेक्स स्थित कामयादान क्लासेस के छात्र छात्राओं ने आईसीएसई बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला एवं इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है आईसीएसई बोर्ड के सृष्टि ने 97. 2 अंक प्राप्त कर पूरे जिले में सर्वश्रेष्ठ आई है जिससे कि जिले का नाम रोशन हुआ है वही पार्थ भटनागर ने 95%, रूद्र अर्जुन 94.8%और आकाश सिंह 90% अंक प्राप्त कर क्रमांक अनुसार तीसरा ,पांचवा और दसवां जिला टॉपर स्थान प्राप्त किया है वही कामयादान क्लासेस के संस्थापक गुलाम सरवर एवं शिक्षक वसीम अंसारी और इसराक अंसारी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सभी बच्चों को एवं उनके परिजनों को ढेर सारी बधाई दी मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों का एक ही लक्ष्य है कि वह अपने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे

Share this:

Previous articleचकला में स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन चलाया सफाई अभियान।
Next articleभाजपा गढ़वा जिला कार्यालय में कारगिल दिवस मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा अधिग्रहित भूमि में ग्रामीण ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुए उग्र।

भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा भंडरा प्रखंड में शौचालय निर्माण