राँची, चालू वित्त वर्ष में राज्य के किसानों का कर्ज माफ होगा। कृषि और गैर कृषि मद के 7900 करोड़ रुपये के ऋण को हेमंत सरकार माफ करेगी। ये बातें झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से कहीं। बीडीओ नागेंद्र तिवारी के परिजनों से मिलने और विभागीय बैठक करने जमशेदपुर पहुंचे मंत्री ने कहा कि किसानों के ऋण माफी संबंधी ड्राफ्ट तैयार कर अनुमोदन करेंगे। हमारी मंशा और भावना चुनावी वादे को पूरे करना है। कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था। जहां-जहां सरकार है, वहां कर्ज माफी हुई है।केंद्र से कोई पैकेज नहीं : मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में किसानों की राहत के लिए केंद्र सरकार से झारखंड को कोई विशेष पैकेज नहीं मिला है।
jharkhandnewsexpress.in
पांच बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय मंत्री से आश्वासन से सिवाय कुछ नहीं मिला। जीएसटी के तहत बने फार्मेट से बिहार को फायदा और झारखंड को नुकसान हो रहा है। इससे किसानों का हाल बुरा है।विरासत में खाली खजाना : बादल पत्रलेख ने कहा कि हेमंत सोरेन की जब सरकार बनी तो विरासत में खाली खजाना मिला। चुनावी वर्ष में पिछली सरकार ने लोक लुभावनी परियोजनाओं को धरातल पर लाने में खर्च कर खजाना ही खाली कर दिया। मौजूदा सरकार ने बजट में काफी प्रावधान किया है। पिछड़े आदिवासी बहुल राज्य का संपूर्ण विकास किया जाएगा।