लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी जिला लोहरदगा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय बख्शीडिपा स्थित प्रांगण में मठ मंदिर के पुजारी, पहान पूजार एवं आचार्य गणों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ में शुरुआत की गई।
मौके पर जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि गुरू पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरूजनों को समर्पित परम्परा है जिन्होंने कर्म योग आधारित व्यक्तित्व विकास और प्रबुद्ध करने, बहुत कम अथवा बिना किसी मौद्रिक खर्चे के अपनी बुद्धिमता को साझा करने के लिए तैयार होंते हैं। इसको भारत उत्सव के रूप में मनाते हैं । और हम भारतीय लोग अपनी संस्कृति को बचाने के लिए पूरे विश्व भर में प्रख्यात है इसी कड़ी को भविष्य के साथ जोड़कर रखने की जिम्मेवारी हमारी भारतीय जनता पार्टी संगठन पूरे देश भर में हमारे इस उत्सव को और भव्य बनाने के लिए गुरु एवं समाज के अगुआ मार्गदर्शक झारखंड में अन्य जगहों के साथ साथ लोहरदगा जिला भाजपा संगठन के द्वारा भी भाजपा जिला कार्यालय स्थित बक्शीडीपा में पहान, मुंडा, मठ मंदिर के पुजारी आचार्य गणों का सम्मान अंगवस्त्र देकर की है ।
परमेश्वर साहू ने कहा कि गुरु की कृपा से ईश्वर का साक्षात्कार भी संभव है। गुरु की कृपा के अभाव में कुछ भी संभव नहीं है गुरु की चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है।जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरु-चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले पहान-केलो मुण्डा, महेश उरांव ,गोदा उरांव भौंरा मुंडा, लोधमा उरांव ,सोमरा उरांव लालदेव उरांव, रामजीवन उरांव,सोमरा उरांव, मंदिर पुजारी -रामसेवक पाठक, जयशंकर मिश्रा,चन्द्रशेखर मिश्रा,बिरेंद्र मिश्रा,सुचन्द्र आर्य
कार्यक्रम मैं मौके पर राजकुमार वर्मा जिला महामंत्री, सामेला भगत जिला उपाध्यक्ष सजल कुमार सोसल मिडिया प्रभारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
मौके पर उपस्थित कलावती देवी शंकर लोहरा ,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।