Home छात्र निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार सहित दो अन्य ने किया नामांकन
राजनीति

निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार सहित दो अन्य ने किया नामांकन

विधानसभा आम चुनाव 2019 में बुधवार को सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नीरज कुमार, भारतीय सर्वोदय पार्टी से रामानंद दास और बसपा से जितेंद्र कुमार ने अपना,अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन करने के  बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ को  संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार ने कहा कि मैं इसी माटी का बेटा हूं। मैं माटी का कर्ज चुकाने के लिए आप लोगों के बीच आया हूं। मैं आप सबों को विश्वास दिलाता हूं कि यदि आप लोगों ने मुझे एक बार सेवा करने का मौका दिया तो मैं वर्षों से उपेक्षित पड़े इस क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखने का काम करूंगा। विकास की दौड़ में पीछे रह गए इस क्षेत्र में विकास की एक नई धारा बहाकर इसे राज्य के विकसित क्षेत्रों में लाऊंगा।युवा रोजगार के लिए परेशान हैं। मैं उन सबों को विश्वास दिलाता हूं कि मुझे सेवा का मौका मिला तो मैं रोजगार व परिवहन की समस्या को दूर कर दूंगा। सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण मैं गरीबों का दर्द भली भांति जानता हूं। अब तक मैंने अपना जीवन लोगों की सेवा करने में ही खपाया है। मैंने
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव के तौर पर रिकार्ड संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं स्वाथय जाँच शिविर का आयोजन करवाया

स्काउट-गाइड के सभापति, ओल्ड-एज होम के नियंत्रक के तौर भी लोगों की सेवा की है। मेरी इच्छा है कि मेरा जीवन लोगों की सेवा में ही गुजरे मौके पर संतोष कुमार ,संजय गुप्ता, धीरज ,मदेशिया चौरसिया अनिल यादव ,प्रेम सागर ,संजु मिश्रा ,शंकर साव ,मोहम्मद समसाद ,पंकज राम ,संजय पासवान ,नुनु सिंह ,सुमन सिंह सुनील सिंह ,राजेश पासवान संतोष सोनी ,रामानंद राणा ,प्रताप सिंह ,पंकज शर्मा, कमल पाण्डेय ,संजय पासवान, राकेश पासवान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this:

Advertisement

Advertisement
Previous articleपुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया
Next articleवायुसेना को मिले तीन और राफेल विमान, 2020 में भारत में आएगी पहली खेप
R ansari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी के प्रदेश कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर रिंग रोड नेवरी चौक पर दो घंटा तक किया चक्का जाम।

डहू गांव में सादगी के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी,नहीं निकला जुलूस

खिजरी विधायक राजेश कच्छप बरवे पंचायत सचिवालय में सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी वितरण कर किया शुभारंभ।