रिपोर्ट शकील अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : शुक्रवार 13 अगस्त को प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने कैरो प्रखण्ड के ग्राम चारिमा, खंडा में चल रहे मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को जल संचयन वाले योजनाओं की जानकारी दी गयी।जल संचयन से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार में बताया गया ।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2019-20 एवं 2020-21 में लंबित आवास के लाभुक मोबिन अंसारी,समीना बीबी,रफीक अंसारी,कमला देवी,आनंद सिंह,अनिता उरांव, सुकवा उरांव, लालू साहू,रामाधार साहू,लुसु उरांव, पेन्नी उरांव,चिड़ा उरांव,बिखन उरांव,धुरी उरांव के आवास का निरक्षण किया गया।लाभुकों से बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यदि आवास 31 अगस्त तक आवास पूर्ण नही किया गया तो उनके ऊपर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी,अन्य सभी पंचायत में लंबित आवास में लाभुकों के ऊपर करवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, एवं राशि की भी वसुली की जाएगी।इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मृणाल प्रकाश,प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार,प्रखंड समन्वयक आकाश कुँवर, जनसेवक बुरंगा भगत,ग्राम रोजगार सेवक राजमणी मिंज उपस्थित थे।