Home Uncategorized हम खुद पर गर्व नहीं अभिमान करते है छाती ठोक कर इंसानों...

हम खुद पर गर्व नहीं अभिमान करते है छाती ठोक कर इंसानों वाला काम करते है। जीशान खान

लाइफ केयर सोसायटी ने किया रक्तदान

लोहरदगा: रिम्स हॉस्पिटल रांची मे मरीज संजू भगत को डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान एक यूनिट ब्लड B+ की कमी बताई मरीज के परिजन कई संगठोनो से मदद की गुहार लगाई मगर किसी ने उनका सहयोग नहीं किया काफी परेशान होने के बाद किसी ने लाइफ केयर सोसायटी के पदाधिकारी जीशान खान का फोन नंबर दिया मरीज के परिजन जीशान खान से बात किया और अपनी परेशानी बताई जीशान खान ने कहा आप खबराइए नहीं हम आप की मदद जरूर करेंगे फिर पहल करते हुए सोसायटी के सदस्य असलम अंसारी से बात किया असलम अंसारी ने अपने सारे काम छोड़ कर ब्लड बैंक जाकर एक यूनिट ब्लड B+ डोनेट कर के मरीज का सहयोग किया |

सोसायटी के पदाधिकरि गण तारिक खान जीशान खान रेहान खान जुम्मन रजा सैयद सुडडू अरमान खान धीरू भाई मुर्शीद अंसारी कैस आलम रबिल खान जाहिद आलम सम्मी खान सैयद सहादत पेंटल भाई छोटू अंसारी मोजम्मिल अंसारी मुर्सिद अंसारी मजीद अंसारी उर्फ RK अब्दुल वाहिद इमरान कुरैशी अजहर कुरैशी वाजिद कुरैशी अफताब आलम अदनान खान आदिल खलीफा रिजवान खान विक्की कुरैशी मैडी खान राज खान अफरोज आलम साबिर कादरी सहित कई लोग सोसायटी में मौजूद है

Share this:

Previous articleसमाजसेवी मरहूम हाजी मोहम्मद एहसान अंसारी के ईसाल ए शवाब के लिए अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल इरबा में ताजियति प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
Next articleगुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में मठ मंदिर के पुजारी, पहान पूजार एवं आचार्य गणों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

सीआरपीएफ की 83 वां स्थापना दिवस में शहीद जवान को किया याद

बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा अधिग्रहित भूमि में ग्रामीण ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुए उग्र।