एनटीए ने जारी किया शेड्यूल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल कॉउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जाशमनेिन (एनसीएचएमजेइइ) 2021 की परीक्षा 10 अगस्त 2021 (मंगलवार) को अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक इंटरनेट आधारित (रिमोट प्रोक्टोरेड ऑनलाइन) लेने का निर्णय लिया है l कोरोना के कारण यह परीक्षा कई महिनो से टल रहा थी l एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर ने बताया की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी परीक्षा केंद्र में जाने की आवश्कता नहीं है l अभ्यर्थी अपने घर में ही अपने कंप्यूटर, जिसमें कैमरा लगा हो या फिर अपने लैपटॉप से परीक्षा दे सकेंगे l अभ्यर्थी को सुनिश्चित करना होगा की स्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी हो l एनटीए द्वारा इस परीक्षा में शामिल होने के लिए हार्ड्वेयर / सॉफ्टवेयर के बारे, कैसे परीक्षा में शामिल हो पाएंगे, क्या करना है और क्या नहीं करना है, मॉक टेस्ट आदि के बारे में प्रत्येक अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड ई- मेल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी l अभ्यर्थी को सलाह दी गयी है कि वे अपना ई – मेल चेक करते रहेंगे l एडमिट कार्ड (nchmjee.nta.in) से डाउनलोड कर सकेंगे, जिसकी सूचना बाद में दी जायेगी l इसके अलावा अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट व हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या आईएचएम (IHM) राँची के वेबसाइट (ihmranchi.in) व ऑफिशियल नंबर 9162336888, 9162724666 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l