रिपोर्ट परवेज़ आलम
भुगतान नहीं नहीं होने पर अन्दोलन के लिए होगे बाध्य : प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा
खलारी। खलारी प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा ने खलारी बीडीओ लेखराज नाग को पत्र देकर 15 वित्त आयोग की राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने पर सकारात्मक पहल कर करनें की मांग की है। पत्र में प्रमुख सोनी तिग्गा ने कहा है कि 2019 के मार्च अप्रैल में 15 वित्त आयोग की राशि को सरकार के द्वारा निर्गत किया गया था। पर खलारी प्रखण्ड के विभागीय कार्य शैली पूर्णतः पंचायती राज के अनुकूल नहीं है । इस कारण 14 पंचायत में 13 योजनाओं में सात योजनाओं का कार्य पूरा हो गया है। लेकिन पूरे किए गए कार्य की राशि विभाग के द्वारा अभी तक निर्गत नहीं किया गया है । राशि के नहीं भुगतान होने से सीमेंट, बालू, ईटा, मजदूरों के पारिश्रमिक बकाया है वही लाभुक समिति कर्ज में डूब गए है तथा आर्थिक और मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। साथ ही परेशान से गुजरने वाले कई पंचायत समिति सदस्य आपको आत्म हत्या करने तक का संदेश भेज चूके हैं यह तक की खलारी प्रखण्ड प्रमुख का फोन भी पदाधिकारी नही उठाते हैं। यह लोकतंत्र तथा पंचायतीराज का मजाक है ।अतः आवेदन पर सकारात्मक पहल कर भुगतान करने की मांग की अन्यथा पंचायत समिति सदस्य एवं ग्रामिण आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री तथा रांची उपायुक्त को भी दी गई।