Home Jharkhand 18 से 45 वर्ष व 45 से ऊपर के ग्रामीणों को भैक्सिनेसन...

18 से 45 वर्ष व 45 से ऊपर के ग्रामीणों को भैक्सिनेसन किया गया

रिपोर्ट शकील अहमद

कैरो ( लोहरदगा ) : कोरोना चेन ब्रेक को लेकर रविवार को प्रखंड के सढ़ाबे व गजनी पंचायत के खंडा में भैक्सिनेसन शिविर आयोजित कर 18 से 45 वर्ष व 45 से ऊपर के ग्रामीणों को भैक्सिनेसन किया गया। इस मौके पर सढ़ाबे पंचायत भवन स्थित शिविर में मैजूद डॉ राकेश कुमार खुद से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आज के समय में जहां पूरी दुनिया वायरस के खतरा से जूझ रहा है ऐसे में हम सबकी बचाव के लिए भैक्सिनेसन ही एक मात्र सहारा है इससे न घबराने की जरूरत है ना ही किसी तरह के अफवाह में पड़ने की जरूरत है। सढ़ाबे में समाचार लिखे जाने तक 100 से ऊपर भैक्सिनेसन हो चुका व खंडा में 44 भैक्सिनेसन पूर्ण हो चुका था।
शिवर को सफल बनाने के लिए जनवितरण संचालक, कृषक मित्र, ग्रामीण प्रैक्टिसनर, प्रज्ञा केंद्र संचालक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जेएसएलपीएस के कर्मी सहित समाजसेवियों ने लगातार प्रयाश किया है। शिविर में कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो, अंचल अधिकारी कमलेश उरांव, अंचल निरीक्षक ऋषिदेव कमल, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील चन्द्र कुँवर, अ ई राजीव कुमार, उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राकेश कुमार,शिविर में बीपीओ मृणाल प्रकाश, समन्वयक आकाश कुँवर,

मुखिया विजय कुमार एक्का,पंचायत सचिव सुहैल अहमद, पंचम एतवा पहान, लखन उरांव, सोमनाथ महली, मेघनाथ भगत, परमानंद साहू, जगबन्धन भगत, संगीता लकड़ा, मंसूर आलम, प्रज्ञा केंद्र संचालक सहित प्रखंड कर्मी, जेएसएलपीएस के सदस्य, समाजसेवी मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd