लोहरदगा- नगर के न्यू रोड़ स्थित विजेता हॉस्पिटल में कोविड का वैक्सिनेशन प्रतिदिन जारी है.. शहर के महावीर चौक निवासी 81 वर्षीय वृद्घा चिंतामनी देवी वैक्सीन लेने वाली अधिक उम्र की महिला विजेता हॉस्पिटल में बनी.. विजेता हॉस्पिटल में अब तक 40 लोगों ने वैक्सीन लेने का काम किया हैं.. अब तक वैक्सीन लेने वालों को किसी प्रकार की परेशानी महसूस नहीं हुई है.. विजेता हॉस्पिटल में प्रतिदिन 7004226050 नम्बर पर कॉल करके लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.. लोगों में निरंतर जागरूकता दिखाई दे रही है.. खुद लोग निर्धारित राशि 250 रूपए देकर अपना पंजीयन कराने का काम कर रहे हैं.. नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश्वर सिंह ने कहा कि वैक्सीन को लेकर बाजार में बहुत सारी अफवाह फैली हुई है.. लेकिन खुद की सुरक्षा अपने पास है.. हमारी जागरूकता ही हमें कोरोना महामारी से बचा सकता है.. कोविड वैक्सीन लेने के बाद श्रीराम कृष्णा महतो ने कहा की वैक्सीन प्रतिदिन लोगों के द्वारा लिया जा रहा है.. लेकिन लोहरदगा जिला में किसी तरह की शिकायत नहीं है.. 76 वर्षीय महिला दीपा देवी ने वैक्सीन लेने के बाद जिलेवासियों से अपील की कि लोग आगे बढ़कर सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम में अपना साथ देने का कार्य करे.. ताकि लोहरदगा जिला कोरोना मुक्त हो सके..प्रमोद कुमार सिंह ने कहा की कोरोना कई राज्यों में लौट रहा है.. अगर हमारे साथ यह समस्या हुई तो हमें फिर से लॉकडाउन की समस्या का सामना करना पड़ेगा.. इसलिए हमें पहले ही जागरूक होकर आगे बढ़कर वैक्सीन लेने का कार्य पूर्ण कर लेना चाहिए.. तीसरे दिन वैक्सीन लेने वालों में नवीन पटेल, वीरेन्द्र साहू, ललिता देवी,चिट्टू उरांव,दीपा देवी, कमला प्रसाद, राजेश्वर सिंह,अरविन्द अग्रवाल, काला देवी, वीरेन्द्र कुमार,शिव शंकर महतो,शतिवंदी देवी,श्यामा देवी, ओमप्रकाश प्रसाद,दीपावती देवी, श्रीराम कृष्णा महतो, राजेश्वर सिंह,चिंतामनी देवी,प्रमोद कुमार सिंह,संतोष कुमार सहाय ने वैक्सीन लेने का काम किया..*
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश