…चँदवा… हिंडाल्को कंपनी के बॉक्साइट माँईसो मे चलने वाले ट्रक मालिकों की एक बैठक बिजली स्टेशन के समीप हुई !जिसकी अध्यक्षता किशोर गनोडिया ने की! बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 रुपैया की जो भाड़ा बढ़ोतरी की गई है कंपनी के द्वारा वह हम लोगों को मान्य नहीं है और कंपनी बताये कि 4 वर्षों में ₹20 की वृद्धि किस हिसाब से की गई है? एसोसिएशन ने यह भी तय किया कि इस संबंध में माननीय संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू जी से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा जाएगा एवं इस समझौते को रद्द करने की मांग एसोसिएशन ने की है और दूसरी ओर लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन इसके खिलाफ आंदोलन चला रही है उस आंदोलन का हम लोग पूर्ण समर्थन करते हैं! आज की बैठक में मुख्य रूप से संतोष प्रसाद साहू, राजेश विश्वकर्मा, दिनेश कुमार ,अनूप कुमार, शिवनाथ यादव, जय राम भारती, महबूब अंसारी ,राजेश राम ,शब्बू अंसारी, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद अल्ताफ ,सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद आजाद सहित दर्जनों ऑनर उपस्थित थे !
बीस रुपया टन भाड़ा बढ़ोतरी मंजूर नहीं… चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश