रांची: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेष कुमार ठाकुर ने अपने आवास पर सेना की नौकरी छोड़ समाजसेवा कर रहे नासिक के आषीष ऊके को गुलदस्ता एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आषीष ऊके ने चान्हों थाना क्षेत्र के कोको गांव के निवासी मदन लोहरा जो मात्र 12 वर्ष की आयु में घर छोड़कर चले गये और वर्तमान में मुंबई के अलजमजम होटल में कार्यरत थे। लकवाग्रस्त होने के बाद होटल मालिक ने अपना पल्ला झाड़ लिया तथा उन्हें सड़क पर लाचार अवस्था में छोड़ दिया। मदन लोहरा को लाचार अवस्था में भूखे-प्यासे सड़क पर देख आषीष ऊके ने इनकी मदद की और इन्हें पैतृक आवास चान्हों, रांची तक पहुंचाने वे खुद आएं।
मंत्री मिथिलेष कुमार ठाकुर ने कहा कि आज भी समाज में अच्छे व्यक्तित्व वाले लोगों की कमी नहीं है। मंत्री ने कहा कि आषीष ऊके की वजह से मदन लोहरा का अपने घर पहुंचना संभव हो सका है। इस बार की दिपावली मदन लोहरा के परिवार वालों के लिए सुखद होगी। आज की इस भाग-दौड़ वाली जीवनषैली में आषीष ऊके ने एक मिषाल पेष की है। मंत्री ने आषीष ऊके को इस महती कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं अपने हाथों से मिठाई खिलाई साथ ही मुंबई से रांची आने जाने का खर्च दिया तथा चान्हों निवासी मदन लोहरा को तत्काल नकद राषि प्रदान की एवं भविष्य में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।