पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
इतना पैसा कँहा से आया जांच में जुटी पुलिस
पिपरवार। चतरा जिला के पिपरवार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पच्चीस लाख नगद राशि के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार। पिपरवार थाना में दंडाधिकारी अनुप कच्छप के समक्ष पुलिस ने बरामद पैसों का किया प्रस्तुत। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर मनोहर करमाली के नेतृत्व चतरा और रांची जिला के सीमावर्ती क्षेत्र स्टेशन रोड बचरा में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी ।
पुलिस ने कैसे पकड़ा दोनों युवकों को
जांच के क्रम में बेलेरो न जेएच 02एभी-9361को रोका गया। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को भगाना चाहा लेकिन पुलिस ने गाड़ी को रोक कर चेकिंग किया तो एक बैक में नोटों का गडी भरा हुआ था। पुलिस के पकड़ में आये लोगों ने पुलिस को बताया कि बरामद पैसे श्री राम स्पज एंड आयरन कंपनी के मालिक मालिक महावीर रूगंटा की है। पुछताछ में पुलिस को बताया गया कि उक्त लिंकेज कोयला को खूले बाजार में बेची गई राशि है। जबकि पुलिस मामले गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने बरामद होने के पश्चात साढ़े दस बजे रात को पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया।