धुरी यादव हत्याकांड में शूटर सूरज तांती गिरफ्तार
प्रतिनिधि
भागलपुर :भागलपुर धुरी यादव हत्याकांड में शामिल शूटर सूरज तांती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धुरी यादव हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगों को पहले भी जेल भेजा है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड अजय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उससे कई सनसनी बयान पुलिस को दिए थे लेकिन न्यायालय में तारीख के दौरान अजय मिश्रा के वकील ने लिख कर दिया है कि पुलिस ने जबरदस्ती बयान में हस्ताक्षर करवाए हैं पुलिस को दिया गया बयान गलत है। सच्चाई है कि अजय मिश्रा ने हत्या कराने के बाद मीडिया और पुलिस के सामने में खुलेआम कहा था कि धुरी यादव की हत्या मैंने कराई है। और अपने भाई की हत्या का बदला लिया है। धुरी यादव हत्याकांड में शूटर जीशान को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है। हत्या में शामिल शूटर सूरज को भी पुलिस ने शुक्रवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया था गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को देर शाम जेल भेज दिया है। चर्चित धुरी यादव हत्याकांड में सीनियर एसपी आशीष भारती और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने सही समय पर अनुसंधान की सच्चाई को सामने लाया और हत्या में शामिल कई आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। सीनियर एसपी की प्रेस वार्ता में ततारपुर पुलिस इस्पेक्टर सुबोध कुमार, तिलकामांझी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, जोगसर ओपी थाना प्रभारी विश्व बंधु कुमार सहित टीम में शामिल कई पुलिसकर्मी मौजूद थे

Share this:

Previous articleगरीब असहाय लोगों को मिलक कंबल व मिठाई
Next article*धुरी यादव हत्याकांड में शूटर सूरज तांती गिरफ्तार* प्रतिनिधि भागलपुर :भागलपुर धुरी यादव हत्याकांड में शामिल शूटर सूरज तांती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धुरी यादव हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगों को पहले भी जेल भेजा है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड अजय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उससे कई सनसनी बयान पुलिस को दिए थे लेकिन न्यायालय में तारीख के दौरान अजय मिश्रा के वकील ने लिख कर दिया है कि पुलिस ने जबरदस्ती बयान में हस्ताक्षर करवाए हैं पुलिस को दिया गया बयान गलत है। सच्चाई है कि अजय मिश्रा ने हत्या कराने के बाद मीडिया और पुलिस के सामने में खुलेआम कहा था कि धुरी यादव की हत्या मैंने कराई है। और अपने भाई की हत्या का बदला लिया है। धुरी यादव हत्याकांड में शूटर जीशान को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है। हत्या में शामिल शूटर सूरज को भी पुलिस ने शुक्रवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया था गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को देर शाम जेल भेज दिया है। चर्चित धुरी यादव हत्याकांड में सीनियर एसपी आशीष भारती और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने सही समय पर अनुसंधान की सच्चाई को सामने लाया और हत्या में शामिल कई आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। सीनियर एसपी की प्रेस वार्ता में ततारपुर पुलिस इस्पेक्टर सुबोध कुमार, तिलकामांझी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, जोगसर ओपी थाना प्रभारी विश्व बंधु कुमार सहित टीम में शामिल कई पुलिसकर्मी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd