संवाददाता विश्वजीत कुमार चौहान
पीसीसी पथ निर्माण में बाधा बने पीएचडी विभाग की चारदीवारी सहित फलदार आम के पेड़ों को उखाड़कर फेका गया
आवाज संवाददाता चतरा/खलारी:- खलारी प्रखंड के हुटाप पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण में के दौरान बाधा उत्पन्न कर रहें पीएचडी विभाग की सरकारी चारदीवारी सहित फलदार वृक्ष आम के तीन व शीशम के एक पेड़ को काटते हुए जड़ सहित जेसीबी मशीन के सहारे उखाड़कर फेक दिया गया हैं । इस संदर्भ में पीएचडी सरकारी भवन में निवास कर रहें शंकर उर्फ गुड्डू वर्मा ने बताया कि खलारी प्रखंड से पीसीसी पथ निर्माण के दौरान पंचायत की मुखिया आशा देवी के मौखिक रूप से कहने पर चारदीवारी एवं आम सहित एक शीशम के पेड़ को काटा गया हैं, वही जानकारों की माने तो पीएचडी विभाग सहित खलारी अंचलाधिकारी रवि किशोर राम के बिना आदेश प्राप्ति किये ही सरकारी चारदीवारी एवं फलदार वृक्ष आम के तीन व शीशम के एक पेड़ को काटा गया हैं, साथ ही पेड़ो की अवैध कटाई की सूचना रेंज अधिकारी संजय कुमार को दी गई हैं, ताकि पूरे मामले की जांच की जा सकें ।
फोटो 1 जड़ सहित उखाड़ा गया आम का पेड़