कैरों से शकील अहमद की रिपोर्ट
सरकारी व गैरसरकारी संस्थान में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया
कैरो ( लोहरदगा ) : कैरो प्रखण्ड क्षेत्र में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व पारंपरिक रूप से संपन्न हुई इस अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकार संस्थानों में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया।झंडोतोलन कार्यक्रम का सुभारंभ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय से की गई।प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ पवन कुमार महतो ने सर्वप्रथम झंडा को सलामी दि। वही समय अनुसार क्रमशः थाना परिसर में थाना प्रभारी शंखनाथ उराँव , उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश प्रसाद ,पसु अस्पताल में डॉ विजय भारती, पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव सुनील चंद्र कुंवर, गुहा उराँव, सुहैल अहमद, डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में मनौवर हुसैन, राजकीय उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय गाराडीह में प्रधानाध्यापक देवनंदन नायक , हनहट में संजय कुमार सिन्हा,गुड़ी विद्यालय संकर साहू, हेवेन पब्लिक स्कूल कैरो नवाटोली में निदेशक अफरोज आलम, एच एस इम्पेरियाल पब्लिक स्कूल चरिमा में प्रिंसिपल इरशाद अंसारी, सरस्वती शिशु मंदिर कैरो में संरक्षक शरत कुमार विद्यार्थी की उपस्तिथि में, लैप्स परिसर में बजरंग उराँव , पावर ग्रिड कैरो में लाइनमेन बैकुंठ सुक्ला ,भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष लखन उराँव, मौलाना आजाद वेलफेयर सोसाइटी में पूर्व सदर अलीरजा अंसारी , सभी पंचायत भवनों समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में उनके प्रमुख द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया ।मौके पर सीओ रूबी कुमारी,मुनि उराँव, शरत कुमार विद्यार्थी, सुखदेव उराँव, विजय कुमार एक्का, कर्मचंद भगत, सूर्यमणि उराँव, चंद्रमणि उराँव, पिंकी उराँव, गौत्री देवी, जमील अख्तर,किशोर भगत, समरुद्दीन अंसारी, जगदीश यादव, सुरेश राम,नाजिर आलम खान, जावेद अख्तर , बैकुंठ सुक्ला,खुर्शीद अंसारी, श्याम किशोर सुक्ला ,जाहिद अंसारी सूरज मुंडा,खुर्शीद अंसारी, कैफ अंसारी,मोख्तार अंसारी, मन्नान खान ,अजहर खान, विकास उराँव आदि उपस्थित थे।