मशाल जुलूस में सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता हुए शामिल
रामगढ़/पतरातू
सीपीआईएम मैप के प्रदेश महासचिव लोकेश आनंद ने कहा कि पिछले 12 दिनों से हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं मगर केंद्र सरकार कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने में उनकी जान लेने में तुली है यह है लड़ाई लंबी चले या छोटी हो जब तक किसान बिल वापस नहीं होता तब तक हम सब किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे क्योंकि देश का अन्नदाता ही देश का असली हीरो होता है।
कल दिनांक 8 दिसंबर को “किसान विरोधी बिल” के विरोध में किसानों द्वारा आहूत “भारत बंद” की पूर्व संध्या पर पीटीपीएस में निकाला गया मशाल जुलूस मशाल जुलूस में सी पी अाई,ए अाई एस एफ कांग्रेस,राजद एवं जेएमएम सहित विभिन्न दल के लोग शामिल हुए| कार्यक्रम मशाल जुलूस में मुख्य रूप पूर्व विधायक प्रतिनिधि सब वरिष्ठ कांग्रेसी सुजीत कुमार पटेल ,ए अाई एस एफ के प्रदेश महासचिव लोकेश आंनद, भाकपा की महिला नेत्री सीमा रॉय,कृष्णा सिंह,गौरव आनंद अनिल कुमार , तारिक अंसारी नासिर, परवेज अफरीद,महफूज आलम,एजाज अंसारी एवं अन्य शामिल थे