कुडू – लोहरदगा : थाना क्षेत्र के चेटर गांव निवासी मो यूसुफ के घर मे 24 जनवरी को दोपहर शॉट सर्किट से आग लगने से नगद सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी यूसुफ ने बताया कि दोपहर घर के सभी लोग घर से कुछ दूर अपने खेत मे पानी पटाने गए थे। इसी बीच शॉट सर्किट से घर के कमरे में आग लग गयी। जिससे घर बनाने के लिए रखे लगभग 50 हजार नगद, पलंग, सोफा, रजाई, गद्दा व सारा कपड़ा आदि लाखो का सामना जलकर राख हो गया। घर से धुआं निकलते देख आस-पास के लोगो ने खेत मे काम कर रहे यूसुफ को सूचना दी जब तक घर वाले पहुचते एक कमरे में रखा उक्त सारा सामान जल गया था। कड़ी मशक्कत के बाद लोगो ने आग बुझाया। इस आगलगी से यूसुफ के परिवार से समक्ष इस ठंड के मौषम में भारी समस्या उत्पन्न हो गया है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश