रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को(लोहरदगा):देश में आए दिन पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के अलावा अन्य सभी प्रकार के वस्तुओं की दाम चरम सीमा पर होने को लेकर लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष सामुल अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को किस्को नदी के समीप पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर केंद्र सरकार के नीति सिद्धांतों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सामुल अंसारी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की जनता मोदी सरकार के नीति व सिद्धांत से त्राहिमाम है। जनता आए दिन पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर काफी परेशान हैं लेकिन मोदी सरकार को देश की जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई की मार से आए दिन घर परिवार चलाने से काफी परेशान हैं बावजूद केंद्र सरकार को इसकी थोड़ी सी भी परवाह नहीं है। सामुल अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता के हित में महंगाई में लगाम लगाते हुए देश की चौपट अर्थ व्यवस्था को पटल पर लाने का काम करे ताकि देश की अर्थव्यवस्था पूर्व की तरह संतुलित रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढा़कर न सिर्फ लोगों का जेब ढीली किया है बल्कि इससे कितने परिवार के लोग गरीबी से तंग आकर अपनी प्राण भी गंवा चुके हैं फिर केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। कहा केंद्र सरकार को इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में सूद सहित जनता को वापस लौटाना पडे़गा। मौके पर नूसरत अंसारी, युनूस अंसारी, राजेंद्र यादव, सद्दाम अंसारी, कैश आलम, कबीर अंसारी, असलम अंसारी, तबरेज अंसारी, कुंवर सिंह, सुखराज उरांव, परमेश्वर उरांव, रूस्तम अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।