Home झारखंड आजसू पार्टी की बैठक, क्षेत्र की जनसमस्याओं को लोकतांत्रिक ढंग से समाधान...

आजसू पार्टी की बैठक, क्षेत्र की जनसमस्याओं को लोकतांत्रिक ढंग से समाधान करने के संकल्प लिया गया।

Ranchi:- मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुकरा के राजकीय स्कूल में आजसू पार्टी केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार सभी पंचायतों के पंचायत सम्मेलन आयोजन के आलोक में बैठक की गई। इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा खलखो ने सभी पंचायतों का दौरा कर संगठन को ग्राम एवं वार्ड स्तर पर सशक्त करने पर बल दिया। क्षेत्र की जनसमस्याओं को लोकतांत्रिक ढंग से समाधान करने के संकल्प लिया गया। पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सचिव राजकुमार सिंह ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद स्थानीय प्रतिनिधि क्षेत्र से गायब हो जाते हैं। अपनी समस्याएं बताने के लिए प्रतिनिधियों के घर में हाजिरी देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आजसू फिर से अपने पुराने तेवर में आ रही है, जिसके लिए वह जानी जाती थी। एक समय था जब आजसू के नाम से भ्रष्टाचारी डरते थे। वर्तमान शासनकाल में भष्ट्राचार बढ़ गया है। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। मौके पर पुनई उराँव राजेंद्र उराँव महादेव उराँव सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि प्रभारी उपस्थित थे।

Share this:

Advertisement

Previous articleस्वर्गीय भोला साव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, फाइनल मुकाबला दलादली रांची की टीम ने जीता
Next articleदीया सेवा संस्था बालिका गृह सेल्टर भवन में मनाई गई गाँधी जयंती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular