Ranchi बुढ़मू : प्याज के बाद अब टमाटर आलू लोगों को रुलाएगा आइए जानते हैं कि क्या कारण है। रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के क्षेत्रो मे कृषि क्षेत्र में एक अपनी पहचान है जहां टमाटर आलू का फसल को पाला मारने से काफी छत्ती हुआ है किसानों ने बताया कि बुढ़मू प्रखंड में लगभग 200 एकड़ में टमाटर आलू का फसल लगाया गया था, जो कि पाला मारने से लगभग 80 परसेंट बर्बाद हो गया, जो पूंजी लगाए थे ,वह पूंजी भी वापस नहीं आने का संभावना लग रहा है । वहीं कुछ किसानों ने बताया कि जहां दो लाख इनकम होना था। वहां पर सभी फसल को बेचने पर मात्र दस से बीस हजार रुपया होगा, जिससे जो पूंजी भी लगाए थे। वह भी वापस नहीं आएगा। किसानो ने कहा कि हम लोग सरकार से मांग करते हैं की जो भी फसल पाला मारने से बर्बाद हुआ है। उसका मुआवजा दिया जाए।
देखए संजय प्रसाद की रिपोर्ट
PLEASE SUBSCRIBE CHANNEL