असम 31,मार्च,असम विधानसभा चुनाव में कोकराझार ईस्ट की कांग्रेस समर्थित महागठबंधन उम्मीदवार(बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट) प्रमिला रानी ब्रहमा के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा महागठबंधन की सरकार आएगी तो राहुल गांधी ने जो वादा किया है यहाँ के आदिवासी जिनको आज भी आदिवासी का दर्जा प्राप्त नहीं है उन्हें आदिवासी का दर्जा दिए जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
चाय बागान में कार्यरत कर्मियों को अभी दैनिक मजदूरी 167 रुपये मिलता है उसे बढ़ा कर 365 रुपये किया जाएगा, सरकार बनते हुए 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, प्रत्येक वर्ष एक लाख युवाओं को विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी रोजगार से जोड़ा जाएगा। कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन के सभी दल एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं निश्चित तौर पर असम में कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।