कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड के डॉ अनुग्रह नरायन प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो में शनिवार को प्रिंसिपल मणौवर हुसैन की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक हुई मौके पर कोरोना से बचाव के साफ सफाई,मास्क का उपयोग करने,सोशल डिस्टेंस का पालन करने,वेक्सिनेशन कराने आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही परीक्षा से सबंधित विचार विमर्श किया गया।इसी दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर व अगल बगल जगहों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई।मौके पर प्रिंसपल मणौवर हुसैन ने कहा कि बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखते हुए हमसबो को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है,जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर ही निकले,छात्र छात्राओं को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होग।मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे मतलूब अंसारी, अजय साहू आदि उपस्थित थे।