कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो: शिक्षा न केवल समृद्धि की कुंजी है बल्कि यह मनुष्य के चारित्रिक गुणों का विकास भी करती है। आज शिक्षा के बगैर विकास की कल्पना ही बेमानी है।उपर्युक्त बातें स्वंयसेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी कैरो के सौजन्य से कुड़ू प्रखंड के सुंदरू गांव में आयोजित सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा झारखंड प्रदेश के मीडिया प्रभारी अलीरजा अंसारी ने कहीं।इसके पूर्व मौलाना परवेज ने कुरआन पाक की तिलावत से सभा की शुरूआत की और शायर कारी नेसार दानिश ने नाते पाक पेश किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अलीरजा अंसारी ने कहा कि हर युवक -युवती के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना आज समय की मांग है।साथ ही उन्होंने युवाओं को नशापान, धूम्रपान, बुरी संगति से बचने की सलाह देते हुए कहा कि इनसे भविष्य बर्बाद होता है।इन्हें छोड़कर सभी को समाज के विकास में भागीदारी के लिए कोशिश करनी चाहिए।उन्होंने दहेज प्रथा और बाल-विवाह जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करने की अपील करते हुए कहा कि समाज की प्रगति में ऐसी कुरीतियां रूकावट बनी हुई हैं।विशिष्ट अतिथि सोसायटी के पूर्व महासचिव समीद अंसारी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा देना जरूरी है।उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम,भाईचारगी को बढ़ावा दें ताकि एक मजबूत समाज का निर्माण हो सके।सभा की अध्यक्षा करते हुए सोसायटी के अध्यष जावेद अख्तर ने कहा कि लगातार 11 वर्षों से सोसायटी समाज की सेवा के लिए कार्य करती आ रही है।कार्यक्रम को कैरो अंजुमन इस्लामिया सदर मोबारक हुसैन,महताब आलमने भी संबोधित किया।सभा का संचालन मंजर ईमाम एवं धन्यवाद ग्यापन शमसुल अंसारी ने किया।मौके पर सोसायटी के मीडिया प्रभारी जहांगीर अंसारी,महासचिव जुबेर अंसारी, तजमुल अंसारी, अल्ताफ अंसारी, नौशाद आलम, नसीम अंसारी, सफरोज अंसारी, शाहजहां अंसारी, नदीम अंसारी, इमरोज अंसारी, इरशाद अंसारी, एहसान अंसारी, तौजिर अंसारी इम्तियाज अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।