किस्को -: नारी में आदर्श मोटर परिवहन सहयोग समिति के चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद उम्मीदवार हार जीत की समीक्षा में जुट गए हैं। चुनावी हार मिलने के बाद भी उम्मीदवारों का हौसला अब भी बुलंद है। जिसमें सचिव पद के उम्मीदवार सूर्यकांत प्रसाद उर्फ़ मंटू ने चुनाव में हार मिलने के बाद कहा कि आगे भी ट्रक ओनर, ड्राइवर, मजदूर एवं लोगों की सेवा में पूर्व की तरह समर्पित रहूॅगा। उन्होंने कहा कि, चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है। यदि कोई जीत रहा है तो किसी का हारना भी निश्चित है। हार ज़िंदगी के किसी भी मोड़ पर हो सकती है। लेकिन हार क्षणिक है और हौंसला निरंतर है। इसलिए हार से कभी मन को कमज़ोर नहीं करना चाहिए। अगर हौंसला रह तो फिर जीता भी जा सकता है। उन्होंने कहा चुनाव में ट्रक मालिकों ने सम्मानजनक वोट दीया इसके लिए मैं सभी का आभारी रहॅूंगा। लोगों की जो भी समस्या होगी, उसके निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने ने कहा कि चुनाव के बाद जिस तरह ज्यादातर उम्मीदवार अपने सहयोगियों का भूल जाते हैं और चुनाव आने पर ही याद करते हैं, वैसा मुझे बिल्कुल न समझे। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों ने भी ट्रक ओनर हित में काम करने एवं सभी समस्याओं का समाधान हेतु तैयार रहेंगे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश