किस्को:-एसडीओ अरविंद कुमार लाल द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के 09 बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया इस क्रम में एसडीओ द्वारा मध्य विद्यालय किस्को, नवाडीह , होंदगा , नारी एवं तिसिया के बूथ का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वही मतदाता फार्म भर रहे लोगो को आवस्यक जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों को बूथ आकर फार्म भरने के लिए जानकारी देने को कहा गया खास कर पहाड़ी क्षेत्र के लोगो तक जानकारी देने के लिए लोगो से अपील की गई ताकी 29 नवम्बर को आकर लोगो द्वारा फार्म भरा जा सके वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कोरोना जाँच का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान मध्य विद्यालय तिसिया में लगे कैंप एवं पंचायत भवन नवाडीह में लगे कैंप का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगो की कोरोना जाँच करने का निर्देश दिया गया वही मौके पर लोगो का ब्लड टेस्ट एवं शुगर टेस्ट भी कराया गया निरीक्षण के क्रम में रोशन महिला मंडल नारी राशन दुकान का निरीक्षण किया गया एवं सही मात्रा में रासन देने का निर्देश दिया गया लोगो को सही मात्रा में राशन देने का निर्देश दिया गया एवं उर्दू मध्य विद्यालय नारी के शिक्षक को विद्यालय के जमीन की बांस से घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया जिसके लिए शिक्षक को अंचल कार्यालय से सहयोग लेने की बात कही गई मौके पर बीडीओ अनिल कुमार मिंज, पंचायती राज पदाधिकारी महेश चौहान, विवेक कुमार व अन्य मौजूद रहे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश