रामगढ़: नए वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने हेतु प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। रामगढ़ जिला में भी कई प्रमुख पर्यटन स्थल है। इनमें से कई स्थलों पर बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के अन्य सदस्यों अथवा मित्रों के साथ बोटिंग का आनंद उठाते हैं। इस अवसर पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जैसे एक बार में अधिकतम 6 लोगों से ज्यादा लोगों का बोट पर सवार ना होना, बिना लाइफ जैकेट के किसी भी हाल में बोटिंग के लिए नहीं जाना आदि जैसे दिशा-निर्देश प्रमुख है।
इसी संबंध में आज अनुमंडल पदाधिकारी ने रजरप्पा एवं पतरातू प्रखंड के अंचल अधिकारी ने पतरातू लेक रिसोर्ट अंतर्गत नाविकों के साथ बैठक कर उन्हें नए वर्ष के अवसर पर बोटिंग हेतु सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था रखने के प्रति अवगत कराया। उनके द्वारा सभी नाविकों को यह निर्देश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि पर्यटक सावधानीपूर्वक वोटिंग का आनंद लें एवं वोटिंग के वक्त सेल्फी लेने से भी बचें।