कांके से संजय साहू की रिपोर्ट
आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले देशव्यापी हड़ताल के समर्थन करते हुए कांके के हरिजन बस्ती के जमीन के मसले को लेकर कांके प्रखर कार्यालय के सामने धरना दिया गया।धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
आलोका कुजूर ने कहा कि देश में बहुत संकट के दौर से गुजर रहा है. गांव की हालात बेहतर नहीं है. सभी कानून पर बदलाव हुआ है।
नीरज भोक्ता ने कहा जनता द्वारा विधायका का चुन कर लाते है. और जनता के हितपर काम नही करने पर हम आंदोलन के माध्यम से कांके ब्लॉक आए है. कांके के जमीन की लूट आज हमें एक जूट कर दिया है।विनोद साहू देश संकट में आज विरोध दिन है हम सब साथ मिल कर जमीन वापसी के संघर्ष को तेज करों. महिलाओं को लेकर लगातार हमला बढ़ा है इसे लेकर आवाज उठाने की जरूरत है.।अर्पणा बाड़ा ने कहा कि रिशित लाॅक डाउन के समय घर में बंद था और देश के शासक कानून बदल रहें थे. विरोध नहीं होगा इस लिए मजदूर से लेकर किसान और समाजिक कार्यकर्ताओं को उपर झूठे केस के लिए कानून बना कर हमला किया है हमें इसका विरोध करना चाहिए। दशरथ मुण्डा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम लगातार अपनी मांग के साथ संघर्ष के लिए ब्लॉक कार्यालय आते रहेगे कब तक कांके बी डी ओ भागते रहेगे।