Home Bihar अगले 48 घंटे के लिए झारखंड के हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू जिला...
Bihar

अगले 48 घंटे के लिए झारखंड के हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू जिला में बंद रहेगा शराब दुकान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अगले 24 घंटे में पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में झारखंड के वो जिले जो बिहार की सीमा से सटे हुए हैं उन जिलों में अगले 48 घंटों के लिए सभी शराब की दुकानें बंद करवा दी गई है झारखंड राज्य के पलामू चतरा हजारीबाग और कोडरमा बिहार से सटे हुए हैं इन जिलों में 28 सितंबर की शाम 5:00 बजे तक के लिए सभी शराब की दुकानें बंद करवाई गई है इन सबके अलावा गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत सोन नदी में भी नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है ताकि कोई भी लोग बिहार नहीं जा सके और शराब की तस्करी होने से रोका जा सके.

बिहार के नवादा और गया जिले में 28 अक्टूबर को पहले चरण के अंतर्गत मतदान होना है इस लिहाज से कोडरमा जिला प्रशासन की तरफ से सोमवार की शाम 4:00 बजे से लेकर बुधवार की संध्या 4:00 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है बिहार चुनाव में शराब की तस्करी ना हो इसके लिए कोडरमा जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है कोडरमा की सीमा नवादा और गया जिले सिर कटी हुई है मतगणना के दिन भी 10 नवंबर को कोडरमा में शराब की दुकानें बंद रहेगी कोडरमा डीसी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निष्पक्ष मतदान और मतगणना हो इसके लिए हम सभी चीजों की निगरानी कर रहे हैं.

इन सभी 4 जिलों में सख्त निर्देश जारी किया गया है. शराब संचालको को कहा गया है कि यदि कोई भी शराब दुकान खुली रही और आदेशो अआज पालन नहीं किया गया तो सख्त कारवाई की जायेगी. साथ ही लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा.

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd