दूर व्यवहार चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारहित के लिए शर्मनाक:- मोहसिन आलम रांची जिला ग्रामीण कमिटी
प्रशासनिक दबाव, झुठे मुकदमे व पत्रकारों पर हो रहे प्रताड़ना पर करवाई हो:- मुजफ्फर हुसैन रांची जिला ग्रामीण कमिटी।
ओरमांझी:-
आल इण्डिया स्माँल एण्ड मिडीयम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रांची जिला ग्रामीण कमिटी मोहसिन आलम, मुजफ्फर हुसैन अंसारी और अबु रेहान अंसारी द्वारा सोमवार को ओरमांझी के चकला स्तिथ साईं नर्सिंग होम के उद्घाटन समारोह में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता झारखण्ड मंत्रालय को ज्ञापन पत्र सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों पर हो रहे प्रशासनिक दबाव, झुठे मुकदमे व पत्रकारों पर हो रहे प्रताड़ना पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आवस्यक कदम उठाने का मांग किया गया है।
बीते दिनों झारखण्ड के विभिन्न जिला में पत्रकारों पर हो रहे फर्जी केस और अत्याचार पर मेरा आपका मंत्रालय से सवाल है कि पत्रकारों के साथ न्याय कैसे होगा। ऐसा दूर व्यवहार पत्रकारहित को चौथा स्तम्भ कहने वाली बात शर्मनाक है। बीते दिनों दुमका के रामगढ़ थाने में पत्रकार रामजी शाह से समाचार संकलन के दौरान हुए विवाद को लेकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ है तो वही गुमला में एस डी ओ और डीटीओ के द्वारा पत्रकार जगरनाथ के साथ धक्का मुक्की कर प्रेस कार्ड जब्त कर लिया गया। बल्कि उसका बल्कि उसका न्यूज़ भी डिलीट कर दिया गया। जो एक सही पत्रकारिता संकलन करने वाला के लिए बहुत शर्मिंदा और डर की बात है। इन दोनों घटनाओ से स्थानीय पत्रकारों में काफी आक्रोश है और एसोसिएशन ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस मामले में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह का सवाल है कि आए दिन राज्य में पत्रकार प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे और सरकार चुप्पी साधे हुए है, क्यों। एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता का सवाल है कि हमने सरकार से माँगा था बीमा, सुरक्षा कानून और आर्थिक पैकेज मिल रहे है अत्याचार और फर्जी मुकदमे क्यों।