मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृति में हो रही है हेरा-फेरी:- प्रवक्ता झामुमो कांके प्रखंड शेख तौहिद।
रांची:- झारखण्ड राज्य की राजधानी सहित विभिन्न जिला में अल्पसंख्यक छात्रवृति को लेकर
बड़ा रैकेट सामने आया है। सऊदी अरबिया की छात्रवृति फंडिंग से ठगे गए है विद्यार्थी। गरीबों को मिला हुआ छात्रवृति पैसा को दलाली करके खाना घोर अपमानजनक है। अल्पसंख्यक छात्रवृति में हो रही गड़बड़ी में बिचौलियों, स्कूल के प्राचार्य, प्रज्ञा केन्द्र एंव बैंक कर्मी से लेकर जिला कल्याण पदाधिकारीयों की मिलीभगत से संकेत मिली है। गड़बड़ी फर्जी छात्रों एंव प्री मैट्रिक के छात्रों से भारी मात्रा में पैसा वसूल कर भरा जाता था छात्रवृति फॉर्म। इसके साथ ही छात्रों से छात्रवृति की रकम में 50-50प्रतिशत में होता था सौदा। राज्य सरकार से अपील करते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़। राज्य सरकार फर्जी दलाली में शामिल संलिप्ता की जाँच करके शख्त से शख्त कानूनी कार्रवाई करें।