गरीब फुटपाथ दुकानदारों की फरियाद पर मोरहाबादी पहुंची विधायक अंबा प्रसाद
मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदारों संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन के बुलावे पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मोरहाबादी पहुंची ।
गरीब निर्धन लाचार दुकानदारों ने अपनी पीड़ा उनके समक्ष रखी दुकानदारों ने कहा कि लालपुर थाना के द्वारा दुकानों को नहीं खुलने दिया जा रहा है जबकि एक ही शहर में बड़े दुकान खुले हैं एवम ठेला खोमचा लगाकर मोरहाबादी में छोटे छोटे प्रतिदिन 100 200 कमाने वाले फुटपाथ दुकानदारों के समक्ष भूखमरी की समस्या आन पड़ी है लंबे समय से लॉकडाउन के कारण इनके पास जो जमा पूंजी थी वह भी समाप्त हो गई है
सीनियर एसपी को लगाया फोन
मामले पर संज्ञान लेते हुए अंबा प्रसाद ने सीनियर एसपी को फोन किया एवं इस प्रकरण से उन्हें अवगत कराया सीनियर एसपी ने कहा कि कल से मोराबादी में दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी पुलिस प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगी
मौके पर अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार गरीब गुरबा और आम जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है किसी भी गरीब का हक नहीं मारा जाएगा
मोरहादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन ने कहा मोराबादी में सभी दुकानदार लॉकडाउन के सभी नियमों का प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी दुकान खोलेंगे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करेंगे
मास्क का इस्तेमाल करेंगे एवं जो भी सरकार के द्वारा गाइडलाइन है उसका पूर्णता पालन करेंगे। माननीय विधायिका ने लालपुर थाना प्रभारी को फ़ोन कर उनकी क्लास लगाई , एवम प्रतिदिन कमाने खाने वाले गरीब दुकानदारों को हर संभव सहयोग करने का निर्देश दिया ।
सभी दुकानदारों ने अंबा प्रसाद का आभार व्यक्त किया ।