कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : बढ़ते ठंड को देखते हुए अंचल कार्यालय की ओर से कैरो मुख्य चौक में अलाव की व्यवस्था कराई गई।गुरुवार शाम को अलाव की व्यवस्था का लाभ उठाते हुए वीरेंद्र साहू,सोमरा उरांव,दशा उरांव,समीरुदीन अंसारी, मनोज साहू,प्रमोद साहू आदि का कहना है ठंड में सरकार की ओर से अलाव की व्यवस्था किये जाने से चौक चौराहो में रहने वाले बाहर से आने वाले राहगीरों को काफी सुविधा मिलती है और काफी राहत मिलती है।
Share this:
Advertisement
Advertisement






Bhajpa mandal yadhakchh bhut bdhai ho
Bhajpa se ham bhi hai