रिपोर्ट नेहालअहमद
किस्को (लोहरदगा): जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र किसको प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लाखों के फसल हो रही है बर्बाद खराब सब्जियों की कीमत 1-2 रु मात्र इधर स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत पाबंदियों को लागू कराने को लेकर जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन सड़कों पर है वही किसान घर पर है इस दौरान किसान की कमर टूट गई है इधर किस्को प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के ऊपर नारी गांव निवासी सईद अंसारी 3 एकड़ भूमि पर अलग-अलग प्रकार के सब्जी जैसे में भिंडी मिर्चा खीरा टमाटर एवं अन्य तरह की सब्जी उगआए थे लेकिन मूसलाधार बारिश व आंधी तूफान के कारण फसल खेत में ही बर्बाद हो गया वही आम भगवानी में काफी क्षति पहुंचा भुक्तभोगी किसान सईद अंसारी का कहना है की 200 पीस आम का पेड़ लगाए है सोचे पिछले बार की तरह इस बार भी अधिक से अधिक मुनाफा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ कुदरत का कहर ने तो हम किसानों का कमर ही तोड़ डाला आंधी तूफान के चपेट में आने के कारण फला पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है इधर आम भगवानी के आम भी झड़ गया और डाली भी टूट गया है इधर किसको प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों का किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है भारी संख्या में किसान अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहां कि कर्ज लेकर खेती किए थे अब उस कर्ज को चुकता कैसे करेंगे किसान मौजा की आस लगाए हुए हैं।
















