Home झारखंड अंजुमन इस्लामिया के आगामी चुनाव में ग्रामीण लोगो को दी जाए तरजीह-खालीद...

अंजुमन इस्लामिया के आगामी चुनाव में ग्रामीण लोगो को दी जाए तरजीह-खालीद ख़लील

Ranchi: रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर रांची के आस-पास के गांव में चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट बनाने के प्रक्रिया में युद्ध स्तर पर अन्जुमन में सही और ईमानदार लोगो का प्रतिनिधित्व हो उसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता सह फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक खालीद ख़लील,मजलिस के मतिउर्रहमन, हाजी नवाब, खालीद सैफुल्लाह, खालीद अहमद, रफीक अंसारी सामाजिक युवा कार्यकर्ता नवाब चिश्ती, शकील एवं नदीम अख्तर उनके साथ दर्जनों विभिन कमिटी के सदस्यगण भाग ले रहे हैं तथा रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर अपनी सहभागिता को लेकर चर्चा की जा रही है! रांची में आज ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करने निकले खालिद खलील ने कहा कि अब जरूरी है कि अंजुमन इस्लामिया चुनाव में गांव के लोग अपना प्रतिनिधित्व कर रांची अंजुमन में अपना सहयोग करें!

गौरतलब है कि रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर 20 किलोमीटर के दायरे को बढ़ाया गया जो आसपास के गांव के पंचायत एवं कमेटी के लोग काफी उत्साहित है शहरों अपना प्रतिनिधित्व देखकर अमन ग्रुप के अध्यक्ष अमन राज़ ने कहा कि रांची अंजुमन इस्लामिया चुनाव में गांव के सदस्यों को लेकर चर्चा और चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाने के लिए तैयार है जरूरत है अब सभी लोगों को लेकर साथ चलने की और एक मजबूत पूर्व में चली आ रही अंजुमन इस्लामिया की स्वास्थ्य, शिक्षा में तरक्की एवं हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार है! मौके पर अमन राज, रईस अंसारी, गुलजार अहमद, शकील अंसारी, मंजूर अहमद, मुख्तार, जमील, नईम, सहित अन्य लोगों ने इस पहल की सराहना की

Share this:

Advertisement

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular