रामगढ़:-चितरपुर प्रखंड में रामगढ विधानसभा की विधायक ममता देवी के द्वारा शनिवार को विधायक निधि से कई योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया। विधायक ममता देवी ने चितरपुर उतरी बाजार टांड बरटोला महमूद के घर से हफीज पेंटर के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण,चितरपुर में सुरेश महतो के घर से लेकर बेलाल मस्जिद तक पीसीसी पथ निर्माण,चितरपुर पूर्वी में भोला पान दुकान से कलिमुला के घर तक पीसीसी पथ निर्माण एवं बड़की पोना के रहमत नगर में पुस्तकालय को निर्माण का शिलान्यास किया। साथ ही इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित किए।
ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा। साथ ही विधायक ममता देवी ने कहा कि जब भी यहां जनता याद करेगी मै हमेशा कार्य के लिए तैयार हूं। आप लोगो ने जिस उम्मीद और विश्वाश के साथ विधायक बनाए। उस पर मै खरा उतर कर कार्य करूंगी। विकास की गति कहीं रुकने नहीं देंगे। विधायक ममता देवी ने कहा कि पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमण के कारण विकास का कार्य ठहर सा गया था। लेकिन अब समय आ गया है कि विकास के कार्यों में तेजी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कई योजना बनाया है। धीरे-धीरे सभी योजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा।मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शाहजादा अनवर, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, हाजी अख्तर आजाद, जकाउल्लाह,शेखर पटवा, पवन महतो,प्रदीप महतो,जोया प्रवीण, साजिद बबलू, अनिशुल हक, उतम पटवा,सतीश कुमार,लुमनाथ महतो, विकास, सिबू आदि उपस्थित थे !
आप लोगों के सहयोग व मार्गदर्शन से क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखूंगी ममता देवी।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश