कुडू – लोहरदगा : राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि अशोक यादव के पिता राम चरित्र गोप के पार्थिव शरीर का दर्शन कर रांची लौटने के क्रम में स्थानीय विधायक सह मंत्री रामेशवर उरांव कुडू निवासी कॉंग्रेसी नेता इक़बाल खान के आवास पर रुके। इस दौरान उन्होंने आम जनो और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर उनका हाल जाना। मंत्री श्री उरांव ने कहा कि मैं साहब नहीं सेवक हूं आप अपनी छोटी से छोटी समस्याएं मुझसे मिलकर या पार्टी प्रतिनिधियों के माध्यम से अवगत कराते रहें, समाधान का प्रयास करूंगा। व्यस्तता के कारण समाधान में विलंब हो सकता है लेकिन आपको निराश नहीं होने दूंगा ये मेरा वादा है। उन्होंने ने कुडू सीओ और बीडियो से दूरभाष पर कर जनता के काम में सरलता लाने का निर्देश दिया। मौके पर जमील खान, फादर अगस्टिन, मुनि अंसारी, मुनीम अंसारी, हाजी सुहैल, फैसल खान, विक्की खान, मंटू बैठा, शमी अहमद, खुर्शीद अंसारी, आजाद अंसारी, अरशद खान, उमर खान आदि उपस्थित थे।
मैं साहब नहीं सेवक हूं। अपनी समस्याएं ज़रूर बताएं, होगा समाधान। रामेशवर उरांव।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश