रिपोर्ट प्रवेज़ आलम
खलारी थाना मे नये थाना प्रभारी के रुप मे फरीद आलम ने दिया योगदान
खलारी :खलारी थाना में नये थाना प्रभारी के रूप मे मंगलवार को फरीद आलम ने अपना योगदान दिया।उन्होंने खलारी के पूर्व थाना प्रभारी अहमद अली से प्रभार लिया।पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने थाना के पुलिस पदाधिकारियो के साथ बैठक कर खलारी कोयलॉचंल क्षेत्र की जानकारी ली।साथ ही लंबित कांडो एंव अपराध की समीक्षा की।पत्रकारो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि खलारी कोयलॉचंल क्षेत्र मे अपराध और उग्रवाद पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है,इसके अलावे आम जनता के प्रति बेहतर कार्य और भयमुक्त वातावरण स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि खलारी कोयलॉचंल क्षेत्र एक औधोगिक क्षेत्र है और यहां शांति व्यवस्था कायम करना और आम जनता को बेहतर सेवा देने के लिए काम किया जाएगा।उन्होने कहा कि वर्तमान का दौर कोरोना संक्रमण के बीच गुजर रहा है,ऐसे में इस महामारी को मात देने के लिए सभी को सर्तक और सावधान रहने की जरूरत है, सरकार के गाईडलाईन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा।पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर और मधुर संबंद्ध बनाकर खलारी पुलिस काम करेगा।उन्होंने आम जनता से पुलिस को सहयोग करने और किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना तुंरत पुलिस को देने की अपील की है।ज्ञात हो कि रांची एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर समय अवधि पुरी कर चुकी खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अहमद अली का तबादला रांची पुलिस केन्द्र कर दिया गया है,जबकि लालपूर यातायात प्रभारी फरीद आलम को खलारी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।थाना प्रभारी फरीद आलम ने योगदान देने के साथ ही अपना कार्यभार संभाल लिया है।