Home Deshvidesh आर्मी एक्ट में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इतने साल का होगा...
DeshvideshTOP STORIES

आर्मी एक्ट में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इतने साल का होगा CDS का कार्यकाल

सरकार ने आर्मी एक्ट में बदलाव किया है. अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल होगा और रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होगी.

नई दिल्ली: सरकार ने आर्मी एक्ट में बदलाव किया है. अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल होगा और रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होगी. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रविवार को एक बड़ी घोषणा की है. सशस्त्र बलों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए शाह ने रविवार को घोषणा की कि सरकार जल्द ही सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए 100 दिन की छुट्टी देने की व्यवस्था करेगी. इसके साथ उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य कार्ड देगी.
शाह ने यह घोषणा सीआरपीएफ के नए मुख्यालय के लिए आधारशिला रखने के बाद की. शाह ने कहा, “जब बल को सभी सुविधाओं से सुसज्जित इमारत मिलेगी तो इससे उनकी ड्यूटी के दौरान उनकी क्षमता, चौकसी और अलर्टनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी.”
उन्होंने कहा कि सरकार इस बात से अवगत है कि सीएपीएफ कर्मी जो निचले स्तर पर काम करते हैं, वे अपने परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को उचित तरीके से पूरा करने में सक्षम नहीं हैं.
शाह ने कहा, “हमने तय किया है कि हर जवान अपने परिवार के साथ 100 दिनों का समय बिताएगा.” मंत्री ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि वह अपना यह वादा कब पूरा करेंगे लेकिन वह स्थिति को बदलने के लिए दृढ़ हैं.

Share this:

Previous articleमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बनने के बाद मंत्रालय में हुआ स्वागत
Next articleमहाराष्ट्र में उद्धव कैबिनेट का विस्तार कल, अजित पवार हो सकते हैं डिप्टी सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd