राँची। आसाम सीआईडी की टीम 12 लाख का फर्जीवाड़े की जांच के लिए राँची पहुंची है। सीआईडी इंस्पेक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम साइबर क्राइम की जांच के लिए चुटिया थाना क्षेत्र के राजनगर में पहुंचे है। बताया जा रहा है आरोपी फर्जी खाता खोलकर रिवार्ड देने के नाम पर ठगी करता था। फर्जी खाता खोलवाकर पैसा पहले डलवाता था। उसी की जांच में राँची के तीन खाता धारक का नाम आया जो डोरंडा एसबीआई बैंक में खाता है और खाता में जो पता दिया है चुटिया थाना क्षेत्र के राजनगर कृष्णापूरी में है।बताया जा रहा है कि खाते में लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है। हालांकि जांच करने गई टीम को आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला,जो पता दिया बैंक खाता में दिया वो फर्जी है।
12 लाख का फर्जीवाड़ा कर आरोपी फरार, फर्जी पते पर खोल रखा था बैंक एकाउंट
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश