रिपोर्ट नेहाल अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देशांनुसार प्रखण्ड के डॉ अनुग्रह नरायन प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो में बनाये जाने वाले कोविड 19 अथिति शाला का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो और अंचलाधिकारी कमलेश उरांव के द्वारा किया गया।मौके पर बी डी ओ पवन कुमार महतो ने बतलाया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को यहां पर एक निश्चित समय अवधि तक रखा जाएगा जांच में यदि पोजेटिव आते हैं तो उन्हें बेहतर इलाज के लिये चिरी व अन्य जगहों पर भेज दिया जाएगा ।यहां पर प्रवासी मजदूरों को रहने,खाने पीने,नहाने धोने, सोने आदि में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी सारा इंतजाम किया जा रहा है।मौके पर अंचल निरीक्षक ऋषभ कमल,प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील चन्द्र कुंवर आदि शामिल थे।