रिपोर्ट नेहाल अहमद
देवदरिया में पीएम आवास में दलाल व जनसेवक के मिलीभगत से फर्जी वाड़ा
किस्को/लोहरदगा: केंद्र सरकार की गरीबों के हित में उतारी गई महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जो गरीबों को सीधा लाभ देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है परंतु पीएम आवास योजना में भी दलाल सक्रिय हो गए हैं। यही वजह है कि आवास पूर्ण होने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य अधर में पड़ा हुआ है। बताते चलें कि किस्को प्रखंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित देवदरिया पंचायत क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक पीएम आवास योजना कागजों पर पूर्ण कर ली गई है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। उक्त सभी आवास योजना में स्थानीय दलाल लूईस तोपनो पंचायत में पदस्थापित जनसेवक प्रभुदयाल साहु के मिलीभगत के वजह से आज तक निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा हुआ है। लाभुकों का आवास में ना तो दरवाजा व खिड़की लगाया गया है और ना ही जमीन व दीवार की प्लास्टर की गई है। इससे साबित होता है कि जनसेवक लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने में कितना सक्रिय भूमिका निभाते हैं। मामले को ले प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज ने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में गड़बड़ी व दलाली किसी भी सुरत पर बरदाश्त नहीं किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि पीएम आवास में दलालों की दबिश हरगिज़ बरदाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल कर दोषी कर्मी व बिचौलिया वर्ग के लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जाएगा।