चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागाई कोयल नदी से इंटेक वेल के सामने धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव जारी है जिसके कारण वाटर सप्लाई सिस्टम कभी भी ध्वस्त हो सकता है। ज्ञात हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा पुल पुलिया के 500 मीटर के अंदर बालू उठाव को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है l लेकिन इस नदी से लगातार अवैध बालू का उत्खनन होता रहा है। चान्हो अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार के अगुआई में छापेमारी कर के पाँच ट्ररैक्टर किये गए ज़ब्त।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश