रिपोर्ट संजय साहू
भंडरा । खनन विभाग द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए शुक्रवार को प्रदूषण बोर्ड रांची के आर एन कच्छप,प्रदूषण बोर्ड के कनीय अभियंता गोपाल कुमार एव एसआई नमिता महतो ने संयुक्त अभियान चलाकर प्रखंड के आकाशी गांव में अभिषेक चौहान द्वारा अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठा को धवस्त कर दिया गया । साथ ही भट्ठा संचालक पर भंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने ईट भट्ठा संचालक के विरूद्ध भंडरा थाना में करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ये सभी ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा चालू ईंट सत्र 2019-21 में ईंट मिट्टी का खनन एवं चिमनी र्से इंट निर्माण हेतु खनन विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। बिना अनुमति पत्र के इंट का निर्माण किया जा रहा है। पर्यावरण नियम को ताक पर रखकर ईंट निर्माण का कार्य धड़ल्ले से जारी है जो झारखंड खनिज नियमावली 2014 के नियम चार एवं 30 का उल्लंघन है। खनन पदाधिकारी ने अवैध ईंट मिट्टी का खनन तथा कारोबारियों को खबरदार किया है। कहा है कि यह नियम 54 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वाले बख्से नहीं जाएंगे। एस आई नमिता कुमारी महतो ने बताया कि आवेदन के आधार पर कारवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।