भंडरा। पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित लगने वाले साप्ताहिक बाजार में थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस के जवान बाजार पहुंचे जहां बड़े पैमाने पर दुकान लगाकर शराब की बिक्री की जा रही थी।पुलिस का वाहन देख शराब विक्रेता भागने लगे पीने वाले भी भाग खड़े हुए।पुलिस ने जब्त शराब को नष्ट कर दिया। मांस के दुकान में ग्राहकों का अत्यधिक भीड़ था जहां से सभी को खदेड़ा गया। थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा के निर्देश से बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शराब विक्रेता पकड़ में नही आए। मांस लेने के लिए अत्यधिक भीड़ थी। शारीरिक दूरी का उल्लंघन किया जा रहा था अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश