रिपोर्ट शकील अहमद
प्रखण्ड प्रसाशन ने क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा
कैरो ( लोहरदगा ) : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त। भारी बारिस की वजह से नदियों का जलस्तर काफी उपर बह रहे हैं।कैरो-जिंगी मुख्य पथ पर स्तिथ एडादोन कोयल नदी रोड के उपर पर बह रहे हैं,वंही कैरो – सढ़ाबे मुख्य पथ कंदनी नदी का भी जलस्तर काफी उपर रही पानी पुल के उपर बह रहे है।भारी बारिस ने क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया दर्जनों से भी अधिक कच्चे मकान ध्वस्त हो गए,घर मे रखे अनाज कपड़े सहित जरूरत के सारे सामान बर्बाद हो। गजनी पंचायत के उल्टी निवासी जातरू उराँव,गाराडीह निवासी सावित्री मुंडा पति धर्मेंद्र मुंडा, बसीरन खातून पति शहबाज अंसारी, सढ़ाबे निवासी इस्लाम अंसारी पिता रहीम अंसारी गितिल गढ़ निवासी करीम अंसारी पिता आलमीन अंसारी सहित दर्जनों घर ध्वस्त हो गया।वंही कैरो पंचायत के जामुंनटोली निवासी महाबीर उराँव पिता तुरिया उराँव के घर मे सुबह 6 बजे के आसपास पेंड गिर गया गया गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ परिवार के एक सदस्य को सर में हल्की चोट आई है।महाबीर उराँव ने आँचल कार्यलय में लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की गुहार लगाई।
प्रखण्ड प्रसाशन ने क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा
कैरो प्रखण्ड बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ कमलेश उराँव,सी आई ऋषिदेव कमल ने स्वयं क्षतिग्रस्त स्थल जाकर लोगों का क्षति का जायजा लिया ।मौके पर बीडीओ ने कहा कि पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिस से प्रखण्ड क्षेत्र के लोगों का काफी क्षति हुआ हैं बारिस के वजह से जिनका भी घर गिरा ,फशले नुकशान हुआ है आपदा प्रबंधन से मुआवजा मिलेगा।इसके लिए पीड़ित लोगों को फोटो ,आधारकार्ड बैंक पासबुक का छाया प्रति आवेदन के साथ आँचल कार्यालय में जमा करना होगा।