कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : कृमिरोधी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कैरो की ओर से बच्चों को एल्बेंडाजोल का खुराक दी गई । मौके पर कैरो स्वास्थ्य उपकेंद्र के ए0 एन0 एम0 राजमणि कुमारी ने बताया कि आज कृमिरोधी दिवस है औऱ प्रखण्ड के सभी आँगनवाडी सेविका, सहायिका, सहिया को निर्देश दिया गया है कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अपने अपने पोषक क्षेत्र में कृमि से मुक्ति पाने के लिए एल्बेंडाजोल की खुराक बच्चों को दें,कृमि के वजह से बच्चों के संपूर्ण शारीरिक व मानसिंक विकास पर रुकावट पड़ सकती है इससे खून की कमी,कुपोषण, भूख नही लगना,पेट मे दर्द, उल्टी और दस्त,वजन में कमी जैसे समस्याए होती है ।इसी के निमित्त प्रखण्ड के सभी सेविका ,सहायिका, सहिया ने डोर-टू-डोर वच्चों को खुराक देने की कार्य मे जुट गई हैं ।