पिपरवार से जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार।
झारखण्ड सरकार के पीएचडी विभाग के माध्यम से बचरा दक्षिणी पंचायत के बाजार टाड़ में पंचायत की मुखिया रीना देवी द्वारा इ डी एफ( इलेक्ट्रो डी फ्लोराइडेसन) आरओ जलमीनार का बोरिंग का पूजा कर शुरुआत किया गया। बाजार टाड़ का पानी का जाँच कर पानी मे दुषित मात्रा की जानकारी पिछले वर्ष चतरा डीसी को अवगत कराया गया था। आरओ जलमीनार का बोरींग होने से लोगों में खुशी है। इसके बनने से बाजार के लोगों को स्वच्छ पानी तो मिलेगा ही राहगीर भी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, राम नन्दन राम, संजय सोनी, वीरेन्द्र दास गुप्ता, मो० साजिद, गुड्डू जयसवाल, राजू सोनी, मुन्ना साव, राजेश सिंह ,दिलशाद आलम, भानु प्रताप ,सुधांशु ,कौशल्या देवी ,प्रभा देवी, राधा देवी ,लीलावती देवी ,निर्मला देवी ,नीतू देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।