Home Jharkhand माननीय सांसद अर्जुन मुंडा व केन्द्र की सरकार अड़की सारगया से लेकर...

माननीय सांसद अर्जुन मुंडा व केन्द्र की सरकार अड़की सारगया से लेकर सालगाडीह एनएच पहुंच पथ की दुर्दशा कब देखेंगे ?—सोनु इमरान

खुंटी/अड़की जिला के प्रखंड अंतर्गत सरगया पंचायत से लेकर सालगाडीह एनएच 33 पहुंच पथ की स्थिति काफी जर्जर है लोग दिन में भी काफी संभलकर पैदल चलते हैं गाड़ी चलने की बात तो अलग है लोगों के पैदल चलना भी दुभर है। सड़क का निरीक्षण करने आए ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सोनू इमरान और तमाड़ विधानसभा के अध्यक्ष नितीश पांडे निरीक्षण करने के दौरान सोनू इमरान ने कहा कि माननीय सांसद अर्जुन मुंडा तमाड़ विधानसभा आकर हमेशा कार्यक्रम करते हैं और चले जाते हैं जन समस्याओं को लेकर आज तक उनका एक भी स्टेटमेंट नहीं आया ना हीं काम लोगों को दिखा सके।इसका सबूत है सलगाडीह सारगया सड़क की जर्जर अवस्था। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार 20 साल में के दरमियान ज्यादातर समय शासन झारखंड में करती आ रही है पर इस सड़क की स्थिति उन्हें नहीं दिखती।

सोनू इमरान ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर भाजपा कभी भी सचेत नहीं होती है जल्द ही हम लोग झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम को संबंधित सड़क के बारे में जानकारी देंगे एवं इससे पहले जिस ठेकेदार ने इस सड़क को बनाया है उसको काली सूची में डालने की मांग करेंगे। तमाड़ विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नितीश पांडे ने कहा कि केंद्र की सरकार हमेशा यह कहती आती है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा सड़के बनाने का रिकॉर्ड माननीय मोदी जी का है तो यह सड़क ऐसा क्युं हैं एनएच पहुंचपथ जिन को कहा जाता है यह सभी सड़कें खस्ता हालत में है और केंद्र सरकार को यह सब नहीं दिखती झारखंड के महागठबंधन की हेमंत सोरेन की सरकार ऐसे सड़कों को संज्ञान में लेकर मरम्मत करवाने का कार्य करेगी हम सब इसके लिए माननीय मंत्री जी के पास जाएंगे।

Share this:

Previous articleजन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक
Next articleदहेज प्रथाओं के रोकथाम के लिए टाँगर मदसा में बैठक का आयोजन।
Admin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd