गोबर भक्त और अंध भक्तों के लिए तो गोबर इंतजाम है लेकिन भारत की बाकी जनता जो खाना में दाल चावल सब्जी खाते हैं और और गाड़ी में डीजल पेट्रोल डालते हैं रोजमर्रा की जिंदगी में रोजगार चाहते हैं उन बेरोजगार भारतीय युवाओं के लिए क्या इंतजाम है पुछता है भारत ?_सोनु इमरान।
खूंटी: आज पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया किया । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता राम कृष्ण चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस की नेत्री आभा सिन्हा मौजुद थीं। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला ओबीसी अध्यक्ष सोनू इमरान ने कहा की केंद्र की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे भारत में 70 सालों के कांग्रेस के सरकार को जुमला बताकर 7 सालों में 70 साल से भी ज्यादा देश को पीछे धकेल दिया ।
पेट्रोल का मूल्य दर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ₹30.91रू है पर नरेंद्र मोदी डीजल पेट्रोल ₹100 में बेच रही है आजादी के बाद जनता से सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रही है पहले जो सरसों तेल रिफाइन तेल ₹80 में लेते थे वही सरसों रिफाइन तेल आज 150 ₹ में ले रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गोबर भक्तों को कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वह लोग दाल चावल की जगह में गोबर खाते हैं गोबर लगाते हैं इस वजह से गोबर भक्तों का मानसिक संतुलन भी बिगड़ा हुआ है।
तंज कसते हूऐ कहा की मोदी तेरी तानाशाही राज में इतना महंगाई क्यों है और इतनी नाइंसाफी क्यों है गोबर भक्त और अंध भक्तों के लिए तो गोबर इंतजाम है लेकिन भारत के बाकी जनता जो खाना में दाल चावल सब्जी खाते हैं और और गाड़ी में डीजल पेट्रोल डालते हैं रोजमर्रा की जिंदगी में रोजगार चाहते हैं उन बेरोजगार भारतीय युवाओं के लिए क्या इंतजाम है?
इस मौके पर खूंटी जिला सचिव दिलीप केसरी जी भी मौजूद थे और कांग्रेस के सभी विभाग के जिला अध्यक्ष मौजूद थे।